मोबाइल टेस्टिंग क्लीनिक और एंबुलेंस को कैप्टन ने दी हरी झंडी, Corona Testing को मिलेगी रफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 05:52 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस का कहर पंजाब में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नए मामले सामने आ रहे है, इसी के साथ-साथ पंजाब में मौतों के भी डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है। कोरोना के कारण मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर टेस्टिंग प्रक्रिया में भी तेजी लाने की जरूरत है। इसी को देखते हुए कैप्टन सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक और एंबुलेंस को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक और एंबुलेंस को सन फाउंडेशन के चेयरमैन और विश्व पंजाबी संस्था के अंतरराष्ट्रीय प्रधान विक्रमजीत सिंह साहनी ने डोनेट किया है।

इस के जरिए दूर के  ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जांच की सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें मरीजों के घरों से रोजाना एक हजार से अधिक नमूने लेने की क्षमता है। मोबाइल क्लीनिक में नाक और मुंह द्वारा (नासोफैरनीजल और ओरोफैरैंजल सवाब) टेस्टों वाली बिना कॉन्टैक्ट की थर्मल टेस्टिंग होगी। ये पूरी तरह एयर कंडीशनड है और इसी के साथ इस मोबाइल यूनिट में गंभीर मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस ज़ोन भी है। इससे पंजाब में टेस्टिंग प्रक्रिया में तेजी आएगी और दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोग जो कोरोना के कारण मूलभूत सुविधाओं और बाकी किसी परेशानी के कारण शहर आने में असमर्थ है उनके इलाज के लिए ये काफी लाभकारी साबित हो सकता है। गौरतलब है की पंजाब में पहले कोरोना की धीमी रफ्तार ने अनलॉक फेज के बाद बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इस समय पंजाब में कई विधायकों और मंत्रियों को ये अपनी गिरफ्त में ले चुका है, वहीं हर दिन मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। 

Tania pathak