CBSE Board परीक्षा को लेकर कैप्टन ने किया ये ट्वीट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:49 PM (IST)

पंजाब: देश में एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा फिर से बढ़ने लगा है वहीं दूसरी तरफ सी.बी.एस.ई. की परीक्षाओं को लेकर कई सवाल बने हुए है। अभिवावकों और स्टूडेंट्स के साथ-साथ कई राजनेता, अभिनेता भी बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने की अपील कर रहे है। बीते दिन भी अभिनेता सोनू सूद की तरफ सरकार को परीक्षाएं कैंसिल करने की मांग की गई थी। अब इस कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर देश मेंकोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सी.बी.एस.ई. और आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने शीघ्र निर्णय के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया है।

PunjabKesari
कैप्टन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भेजे गए पत्र को भी सांझा किया है। गौरतलब है कि  देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच 4 मई से शुरू होने वाली सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर बोर्ड परीक्षाएं टालने को लेकर भी हैशटैग #cancelboardexam #CancelourCBSEboarde और #CancelBoards का अभियान चल रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News