Result घोषित होने के चंद मिनटों बाद CBSE की Website हुई क्रेश!
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 11:36 AM (IST)

पंजाब डेस्कः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने (Central Board of Secondary Education) 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं, लेकिन किसी तकनीति खराबी के कारण वैबसाइट काम नहीं कर रही है। जिस कारण छात्र व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर Click करें।
- होम पेज पर जाकर 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर Click करें।
- अपनी Class को सिलेक्ट और लॉग इन details Submit करें
- Result आपकी सक्रिन पर, जिसे आप Download भी कर सकते हैं।