केंद्र ने बनाई Most Wanted Gangsters की लिस्ट, गोल्डी बराड़ सहित कईयों के नाम शामिल
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 09:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार गैंगस्टर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने मोस्टवांटेड गैंगस्टरों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 28 गैंगस्टर्स के नाम शामिल किए गए हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने 28 मोस्टवांटेड गैंगस्टरों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भी शामिल किया गया है। लिस्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ-साथ लारैंस के भाई अनमोल व सचिन थापन के नाम भी शामिल किए गए हैं। वहीं बंबीहा ग्रुप के लक्की पटियाल का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई लिस्ट में से 9 गैंगस्टर्स कनाडा व 5 अमरीका में छिपे बैठे हैं, जिन्हें पकडऩे के लिए जांच एजैंसियां जाल बिछाने जा रही है।