कश्मीर में बर्फबारी की संभावना तो पंजाब-हरियाणा में गर्मी ने दी दस्तक

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 10:32 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में मौसम परिवर्तन के साथ पारे में एक से 3 डिग्री की वृद्धि के साथ पारा 15 डिग्री दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में शनिवार को आसमान में बादल छा गए जिससे लोगों को फिर से सर्दी का एहसास होने लगा। 

मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 22 फरवरी से मौसम फिर से करवट बदल सकता है जिस कारण 27 फरवरी तक बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं पश्चिमोत्तर में अगले 2 दिन मौसम खुश्क रहने के साथ घने कोहरे की संभावना है। विभाग ने बताया कि शनिवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। चंडीगढ़, अंबाला, पटियाला, गुरदासपुर और जम्मू का पारा 11 डिग्री रहा। नारनौल में 6 डिग्री व बठिंडा में 7 डिग्री रहा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News