1500 स्मार्ट स्कूलों का 7 को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:55 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : शिक्षा विभाग द्वारा पिछले 2 सालों के दौरान राज्य के सरकारी स्कूलों  को स्मार्ट स्कूल में तब्दील करने और विद्यार्थियों को स्मार्ट स्कूल के अंतर्गत विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई है, जिसके चलते प्रदेश के  लगभग सारे स्कूल अब स्मार्ट स्कूल बन चुके हैं जो स्कूल अभी स्मार्ट स्कूल नहीं बने हैं उन स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए प्रयास चल रहे हैं । इन नए बने 1500 स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा 7 नवंबर को एक विशेष वर्चुअल समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद इन स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

 

Vicky Sharma