लुधियानाः जेल में कैदियों और पुलिस में खूनी झड़प, 1 की मौत, जेल सुपरिटेंडेंट की गाड़ी फूंकी

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 05:39 PM (IST)

लुधियाना (हितेश, स्याल): पंजाब की लुधियाना सेंट्रल जेल में आज कैदियों तथा पुलिस के बीच टकराव के दौरान 1 कैदी की मौत हो गई तथा सहायक पुलिस आयुक्त संदीप वडेरा सहित कई गंभीर रूप से घायल हो गए । यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगस्टरों के एक गुट के कैदी की गत दिवस हुई मौत हो गई जिससे कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए थे।

हिंसक टकराव में 15 कैदी और 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
आज दोपहर मामला फिर भड़क गया तथा कैदियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में गोलियां चलाई जिसमें 1 कैदी की मौत हो गई तथा 4 अन्य भाग गए लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया। जेल में मौजूद करीब 150 अपराधियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त संदीप वडेरा सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । हिंसक टकराव में 15 कैदी और 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। ए.सी.पी. वडेरा के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं । कैदियों ने उनकी गाड़ी को आग लगा दी । जेल में आग बुझानेे के लिए दमकल गाड़यिां भी बुलाई गई।

झड़प का फायदा उठा 3 कैदियों ने की भागने की कोशिश
जिला उपायुक्त पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए जेल पहुंचे । फायरिंग में मारे गए व्यक्ति की पहचान संदीप सूद के रूप में हुई है। फायरिंग के बीच कई कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की । स्थिति का फायदा उठाकर 3 कैदियों ने भागने की कोशिश भी की जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा। बताया जा रहा है कि घायल कैदियों को अस्पताल नहीं ले जाया गया है उनका प्राथमिक उपचार जेल में ही किया जा रहा है। जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सेंट्रल जेल में हुए घटनाक्रम पर एडीजीपी जेल रोहित चौधरी से जानकारी मांगी है। 

 

सनी नामक कैदी की मौत से खराब हुआ था माहौल
जानकारी के अनुसार टकराव की वजह सनी नाम के कैदी की बुधवार रात को मौत होना रही। इस बारे में पुलिस की मानें तो सनी की सेहत खराब होने की वजह से उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था यहां से पटियाला के अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई । दूसरी ओर भड़के कैदियों का आरोप है कि सनी को पुलिस ने मारा है । जैसे ही सनी की मौत का पता चला तो कैदी पुलिस पर टूट पड़े। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। 

नाभा जेल में हाल ही में हुआ है कत्ल 
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब की सबसे सुरक्षित कहे जाने वाली नाभा जेल में बेअदबी के आरोपी महिंदरपाल बिट्टू की 2 अन्य कैदियों  ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद कैप्टन सरकार पहले ही विपक्ष के निशाने पर है और वह जेल मंत्री रंधावा  के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। पंजाब की जेलों के हालात संतोषजनक नहीं है. जेलों में नशाखोरी बढ़ती जा रही है। आए दिन मोबाइल और नशे की खेप बरामद हो रही है। कूल मिलाकर जेलों में बिग़ड़ती हुई कानून व्यवस्था सरकार पर सवालिया निशान छोड़ रही है। 

 

Vatika