CM चन्नी आज जाएंगे दिल्ली, कांग्रेस हाईकमान से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 10:59 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली के दौरे पर गए मुख्यमंत्री चन्नी पर सबकी नजरें टिक गई हैं कि आखिर वहां क्या होगा? कौन सा फैसला लिया जाएगा? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चन्नी दिल्ली में पंजाब में चल रहे बवाल के संबंध में बातचीत करने और धान की खरीद के संबंध में बातचीत करने के लिए कांग्रेस हाईकमान के साथ मुलाकात करेंगे। उनके साथ मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और प्रमुख सचिव हुस्न लाल भी दिल्ली जा रहे हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री धान की खरीद को लेकर केंद्र सरकार के किसी मंत्री या बड़े अधिकारी के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। 

बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरीबन दो घंटे तक मुलाकात चली। मीटिंग के बाद सिद्धू के मामले में क्या फ़ैसला लिया जाता है, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। सिद्धू ने चन्नी सरकार की तरफ से कुछ मंत्रियों और अधिकारियों की नियुक्ति के फ़ैसले से निराश होकर अपने कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था परन्तु हाईकमान ने सिद्धू का इस्तीफ़ा रद्द कर दिया और चन्नी सरकार को सिद्धू को मनाने की ज़िम्मेदारी सौंप दी थी। चन्नी ने सिद्धू के ऐतराज़ को जानने और उन्हें मनाने के लिए कल चंडीगढ़ बुलाया गया था।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal