मुख्य मंत्री द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूलों को वर्चुअल समारोह में 2625 टेबलेट्स वितरित, 1467 स्मार्ट स्कूलों का किया उदघाटन

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 02:58 PM (IST)

कोविड दौरान मिशन शत प्रतिशत की शुरुआत; कहा, प्री-प्राइमरी अध्यापकों की 8393 नयी असामियों की भर्ती जल्द की जाएगी

लुधियाना (विक्की): पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा आज वर्ष 2020 -21 के लिए मिशन शत प्रतिशत की शुरुआत की गई ताकि स्कूलों को कोविड संकट के बावजूद 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के सक्षम बनाया जा सके। इस के सतह ही उन्होंने 372 सरकारी प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को 2625 टेबलेट्स बाँटे और 1467 स्मार्ट स्कूलों का वर्चुअल (आनलाइन) ढंग से उद्घाटन किया।

इस वर्चुअल समारोह दौरान मुख्य मंत्री से 4000 से अधिक स्कूलों के अध्यापक, विद्यार्थी और उनके माता पिता जुड़े और वैबऐकस, फेसबुक्क और यू.ट्यूब के द्वारा राज्य के मंत्री, विधायक, अधिकारी और नान टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी जुड़े। मुख्य मंत्री ने इस अवसर पर प्री-प्राइमरी स्कूल अध्यापकों की 8393 असामियों का ऐलान करते हुए कहा कि इन को शिक्षा विभाग द्वारा जल्दी ही भरा जाएगा। उन्होंने ने बताया कि उनकी सरकार द्वारा 14064 ठेके पर रखे अध्यापकों की सेवाओं रेगुलर कर दीं गई हैं। स्मार्ट स्कूलों के द्वारा पंजाब में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए डाले गए योगदान को बताते मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य के 19107 सरकारी स्कूलों में से मौजूदा समय 6832 स्मार्ट स्कूल हैं जिन में आज 1467 और स्मार्ट स्कूलों की वृद्धि हुई है। उन्होंने आगे बताया कि बाकी रहते स्कूलों को भी स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए जल्दी ही 13859 प्रोजेक्टर प्रदान कर दिए जाएंगे और स्कूलों की डिजीटाईजेशन के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का उपबंध किया गया है।

 

इस से पहले शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि हालाँकि 8393 असामियों का इश्तिहार दे दिया गया, परन्तु और भी पद जल्दी ही भरे जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा भी शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर रौशनी डाली गई।

Vicky Sharma