राजधानी बनी अभेद्य किला, 34 मोस्ट वॉडेट के पोस्टर भी किए जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 12:46 AM (IST)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व दिल्ली अभेद्य किले में तबदील कर दी गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर 600 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा हेतु 20,000 जवान तैनात किए गए हैं। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन स्थल लाल किले और उसके आसपास सुरक्षा का घेरा बना दिया गया है। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।  

 

दिल्ली में 34 आतंकियों की तलाश, पुलिस ने जगह-जगह चिपकाए पोस्टर 
दिल्ली पुलिस को 34 आतंकियों की तलाश है। पुलिस को आशंका है कि ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमला कर सकते हैं। पुलिस ने जगह-जगह इन आतंकियों के पोस्टर चिपकाए हैं। दिल्ली में इस बार 15 अगस्त को लेकर आतंकी हमले के काफी इनपुट्स मिले हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।  इनमें अल कायदा के 8, इंडियन मुजाहिद्दीन के 12, बब्बर खालसा के 11 और 3 अन्य आतंकी हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News