कैप्टन के 'घर' तक पहुंचा कोरोना वायरस, सुरक्षा में तैनात 14 CRPF जवान निकले संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 04:27 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस का कहर पंजाब में अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। अभी तक पूरे पंजाब में हाहाकार मचाने वाला ये वायरस अब कैप्टन के घर तक भी पहुंच चुका है। मिली जानकारी अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में तैनात 14 CRPF जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है। चंडीगढ़ सीएम के आवास में तैनात ये सुरक्षा कर्मी चंडीगढ़ की ऑफिशयल रिहायश पर तैनात हैं। 

प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री दफ़्तर के मुताबिक कैप्टन सिसवां फॉर्महाउस में रहते हैं। सभी सुरक्षाकर्मी के संक्रमित आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर इलाज शुरू हो चुका है। इस से पहले भी कैप्टन ने कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के पॉजिटिव आने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया था जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

गौरतलब है कि पंजाब में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में बीस मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में अब तक संक्रमितों की मौत का आंकडा 462 हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News