Big Breaking : गैंगस्टर दीपक टीनू की पेशी दौरान कोर्ट ने पंजाब पुलिस को दिया करारा झटका
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 05:32 PM (IST)

पंजाब डैस्क: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक टीनू को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली की स्पेशल सेल ने फरार गैंगस्टर टीनू को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पास से 5 ग्रेनेड, एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद हुई थी। 7 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद टीनू को आज यानि शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पंजाब पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि दीपक टीनू सी.आई.ए. की हिरासत से मानसा से 2 अक्तूबर को फरार हुआ था जिसके चलते सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल को बरखास्त कर दिया गया था। टीनू को भगाने के मामले में उसकी गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से काबू किया था। दीपक टीनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में नामजद है। गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई की ए कैटेगरी का गैंगस्टर है। टीनू पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था जिसे गिरफ्तार कर आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here