प्री -प्राइमरी के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए डेट शीट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 05:32 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए तारीख़ों का ऐलान कर दिया गया है। यह मूल्यांकन 18 नवंबर से 21 नवंबर 2020 तक किया जाएगा।
प्री-प्राइमरी -1 और 2 कक्षाओं के बच्चों के विकास को जानने और समझने के लिए वर्ष में तीन बार बच्चों की जांच की जाती है और इस बार कोविड -19 के कारण अध्यापकों को इस सम्बन्ध में विशेष दिशा निर्देशों जारी किए गए हैं। अध्यापकों को बच्चों का मूल्यांकन करने के समय पर उन को स्कूल न बुलाने, टेलिफ़ोन, वीडियो काल के द्वारा तालमेल करने और एक दिन में 15 बच्चों से अधिक का मूल्यांकन न करने के लिए कहा गया है। वहीं सिर्फ़ हैड आफ़िस द्वारा भेजे गए प्रश्न बच्चों को पूछने, निर्धारित प्रोफार्मे में सभी बच्चों का मूल्यांकन रिकार्ड करने और बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी उनके माता-पिता से सकारात्मक तरीक़े के साथ साझा करने के सम्बन्ध में भी अध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं।

Vicky Sharma