पीएसईबी द्वारा मार्च 2021 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा फ़ीस और फार्म जमा करवाने की तारीखों में वृद्धि

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:18 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) :  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा वर्ष 2021 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के रेगुलर और ओपन स्कूल प्रणाली के अंतर्गत परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फ़ीस और परीक्षा फार्म जमा करवाने के लिए तारीखों में वृद्धि की गई है।

दोनो कक्षाओं के लिए अब बिना लेट फ़ीस परीक्षा फार्म भरने और बैंकों में चालान जनरेट करवाने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर होगी और बैंक में चालान के द्वारा परीक्षा फ़ीस जमा करवाने के लिए आख़िरी तारीख 24 दिसंबर होवेगी। इसके उपरांत प्रति परीक्षार्थी 500 रुपए लेट फ़ीस से परीक्षा फार्म भर कर बैंकों में चालान जनरेट करवाने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर और बैंक चालान के द्वारा परीक्षा फ़ीस जमा करवाने के लिए आख़िरी तारीख 11 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है इसी तरह प्रति परीक्षार्थी 1000 रुपए लेट फ़ीस से अब 11 जनवरी 2021 तक परीक्षा फार्म भरकर बैंकों में चालान जनरेट करवाए जा सकेंगे और 18 जनवरी 2021 तक बैंक में चालान के द्वारा फ़ीस जमा करवाई जा सकती है नए शड्यूल अनुसार 2000 रुपए प्रति परीक्षार्थी लेट फ़ीस से 18 जनवरी 2021 तक परीक्षा फार्म भर कर बैंकों में चालान जनरेट करवाए जा सकेंगे और 25 जनवरी 2021 तक बैंक चालान के द्वारा फ़ीस जमा करवाई जा सकेगी अंत में 2500 रुपए प्रति परीक्षार्थी लेट फ़ीस से परीक्षा फार्म भरकर 29 जनवरी 2021 तक बैंकों में चालान जनरेट करने के उपरान्त 08 फरवरी 2021 तक चालान के द्वारा फ़ीस बैंकों में जमा करवाई जा सकेगी बैंकों के द्वारा चालान जनरेट करवाने की आख़िरी तारीख के उपरान्त दोबारा चालान जनरेट नहीं करवाया जा सकेगा।

परीक्षार्थियों के विवरनों में संशोधन के सम्बन्ध में शड्यूल पहले की तरह ही रहेगा अर्थात इस में कोई बदलाव नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News