फर्स्ट एटेम्पट में एग्जाम क्लियर कर जज्ज बनी एडिशनल डिप्टी कमिशनर की बेटी

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 10:19 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : एडिशनल डिप्टी कमिशनर और नगर निगम के कमिशनर, मोगा अनीता दर्शी की बेटी मोक्षा बैंस जज बन गई है। केवल 23 वर्षों की मोक्षा बैंस ने दिल्ली जुडिशियल सर्विसेज की परीक्षा पास की और उस का चुनाव बतौर मेट्रो पौलीटियन मैजिस्ट्रेट क्लास 1 के तौर पर हुआ है। बता दें है कि मोक्षा बैंस पहली बार ही इस परीक्षा में बैठी थी और उसने अपनी काबलीयत के बल पर पहली ही बार में यह परीक्षा पास कर ली। यह भी बता दें कि मोक्षा के पिता चमन बैंस भी बिजली बोर्ड में से एसई के तौर पर सेवा मुक्त हुए हैं। अनीता दर्शी ने बताया कि उन की बेटी मोक्षा ने 2019 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लॉ की डिगरी प्राप्त की थी और केवल दो महीने के उपरान्त ही होने वाली दिल्ली जुडिशियल सर्विसेज की परीक्षा में बैठने का फ़ैसला लिया। उन्होंने बताया कि बेशक करोना के कारण इन परीक्षाओं का परिणाम काफ़ी देर के उपरान्त घोषित किया गया है परन्तु लम्बे इंतज़ार के उपरांत मिली यह ख़ुशी परमात्मा की आपार कृपा के चलते संभव हुई है।

मोक्षा बैंस की इस प्राप्ति पर लोगों द्वारा एडिशनल डिप्टी कमिशनर मैडम अनीता दर्शी और सभी बैंस परिवार को बधाई दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मोक्षा की इस प्राप्ति के चलते हर पंजाब गर्व महसूस करेगा और और मोक्षा पंजाब की बेटियों के लिए रोल माडल बनेगी।

Vicky Sharma