खुलासा: कौन ऑपरेट कर रहा कनाडा से दीप सिद्धू का सोशल मीडिया अकाउंट?
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्लीः 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दौरान निकाली गई ट्रैक्टर रैली और उपद्रव के दौरान फहराए गए झंडे के प्रकरण की जांच में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। लेकिन जांच में पता चला है कि वह उत्तर भारत में हिमाचल या पंजाब में छिपा है। पता चला है कि जो दीप इन दिनों जो भी वीडियो वायरल कर रहा है, उसे उसकी महिला दोस्त चला रही है और मौजूदा समय यह महिला उसके फेसबुक अकाउंट को देख रही है। बताया जाता है कि दीप जहां भी छुपा रहता है, वहीं से वह वीडियो शूट कर अपनी महिला मित्र को भेजता है जिसके बाद महिला उसे अपलोड करती है। जांच में पता चला है कि बीते तीन दिनों से दीप का फेसबुक अकाउंट जिस आईपी एड्रेस से चल रहा है, वह कनाडा से एक्टिवेट है और उसे जो महिला चला रही है, वह दीप की बेहद खास है। अब तक यह महिला उसके फेसबुक पेज से 3 वीडियो सहित कई पोस्ट अपलोड कर चुकी है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीप बेहद शातिर है, इसीलिए उसने ऐसे आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया है ताकि वह ट्रेस न हो सके। लेकिन जल्दी ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।
पंजाब हिमाचल में लगातार दबिश
दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की कई टीमों को दीप सिद्धू की तलाश में लगाया गया है। दोनों टीमें पंजाब और हिमाचल के कई जिलों में दबिश दे रही हैं। जगहों के नामों का खुलासा न करते हुए अधिकारियों ने बताया कि उसके कुछ इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर ही उसके सहयोगी सुखदेव को पकड़ा गया है जल्द ही अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे। बता दें कि ट्रैक्टर रैली के दौरान उपद्रव में शामिल आरोपितों में दीप सिद्धू समेत गुरजोत सिंह, जुगराज सिंह, और गुरजंत सिंह पर एक लाख का ईनाम रखा गया है। जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपए का ईनाम है।