सिख नेताओं का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:20 AM (IST)

चंडीगढ़/नई दिल्ली (स.ह.): भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री आर.पी. सिंह के साथ राष्ट्रीय सिख संगत के अध्यक्ष गुरचरन सिंह गिल, प्रसिद्ध गायक पद्मश्री हंसराज हंस एवं भाजपा  नेता इम्प्रीत सिंह बख्शी सहित सिख नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिला और उनसे 1984 में ऑप्रेशन ब्लू स्टार दौरान अमृतसर से गिरफ्तार कर राजस्थान की जोधपुर जेल में वर्षों गुमनामी में कैद रखे गए सिखों के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा निश्चित मुआवजे के अविलंब भुगतान की मांग की।

 आर.पी. सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री से निवेदन किया कि वह संबंधित विधि अधिकारियों को निर्देश दें कि वे उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती न दें और मानवीय आधार पर निश्चित मुआवजे के केंद्र सरकार के हिस्से को तुरन्त जारी किया जाए।राजनाथ सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार वर्षों गुमनामी की कैद काट चुके सिखों के प्रति संवेदनशील है और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि मुआवजे के केंद्र सरकार के हिस्से का शीघ्र भुगतान हो।

swetha