स्कूली बस/वैनो के टैक्स मुआफी के बाद उठी स्कूलों के प्रॉपर्टी टैक्स मुआफी की मांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 09:53 PM (IST)

डॉ राजेश रूद्रा ने लिखा लोकल बॉडीज के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र

लुधियाना (विक्की) : निजी स्कूलों की बसों का टैक्स माफ़ होने के बाद अब स्कूलों के प्रॉपर्टी / हाउस टैक्स ने जोर पकड़ लिया है। इस सम्बन्ध में एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट अनऐडेड स्कूल्स ऑफ पंजाब के अध्यक्ष डॉ राजेश रुद्रा ने पंजाब के सभी स्कूलों पर प्रॉपर्टी टैक्स पर छूट देने के संबंध में पंजाब लोकल बॉडीज के प्रिंसिपल  सेक्रेटरी ए.के. सिन्हा को एक पत्र लिखते हुए अपील है। इस सम्बन्ध में रुद्रा ने बताया कि उनकी एसोसिएशन प्रांतीय स्तर पर सीबीएसई / आईसीएसई स्कूलों का नेतृत्व करती है। जब से लोकल बॉडीज गवर्नमेंट ने शिक्षण संस्थानो पर हाउस टैक्स या प्रॉपर्टी टैक्स लगाया है, पंजाब के सभी स्कूल अपना टैक्स समय पर अदा कर रहे हैं। मार्च महीने से सरकार ने कोविड -19 के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया था जो कि अब तक जारी है एवं शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद पड़े हैं। शिक्षण संस्थाओं की इमारतों का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा और लॉकडाउन की वजह से बच्चों के अभिभावक स्कूल को फीस भी नहीं दे रहे हैं। सभी शिक्षण संस्थाएँ फंड न होने के कारण बड़े आर्थिक संकट से गुज़र रही हैं और बहुत-सी शिक्षण संस्थाओं की मैनेजमेंट ने स्कूल बंद करने का फैसला भी ले लिया है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस स्थिति को देखते हुए जहां सभी शिक्षण संस्थाओं की बसों और वैनों का रोड टैक्स माफ़ कर दिया गया हैं वहीँ जब तक स्कूल नहीं खुलते और फीस नहीं आती तब तक पंजाब के सभी शिक्षण संस्थाओं का प्रॉपर्टी टैक्स / हाउस टैक्स माफ़ किया जाए। ताकि स्कूलों को कुछ राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Related News