डेरा ब्यास ने प्रधानमंत्री व पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के राहत कोष में डाले 8 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 05:37 PM (IST)

जालंधर। (सोमनाथ कैंथ) कोरोनावायरस से जूझ रहे देशवासियों की मदद के लिए डेरा ब्यास आगे आया है। डेरा ब्यास की तरफ से आज 8 करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के राहत कोष में भेंट की गई। राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपए तथा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ तथा जम्मू-कश्मीर के लैफ्टिनैंट गवर्नर को एक करोड़ रुपए रुपए की राशि के चैंक भेंट किए गए।

उल्लेखनीय है कि राधा स्वामी सत्संग घर डेरा ब्यास ने जरुरतमंदों की मदद के लिए पहलकदमी करते हुए खाना मुहैया करवाने की भी पेशकश की है। इस दौरान डेरा ब्यास की तरफ से कुछ फोन नंबर जारी किए गए हैं जिनपर जरूरतमंद परिवार संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। मिली जानकारी अनुसार जरुरतमंदों को दिन में तीन बार सुबह छह बजे, दोपहर 12 बजे और शाम को 6 बजे भोजन मुहैया करवाया जाएगा।जिला प्रशासन की तरफ से एस एस पी नवजोत माहल की सुपरविजन व एस पी हेडक्वाटर रविन्द्र पाल संधू के सहयोग से देहात एरिया को कवर किया जा रहा है । डेरा ब्यास के इस प्रयास में पंजाब पुलिस पूरा सहयोग कर रही है । पंजाब पुलिस की टीमें डेरा कर्मियों के साथ जाकर जरूरतमन्द लोगो को भोजन मुहैया करवा रहीं हैं । जालन्धर स्थित सत्संग घर मे फिलहाल 2 हजार पैकेट तैयार करके भिजवाये जा रहें है जोकि बाद में जरूरत के हिसाब से 5 से 7 हजार तक बढ़ा दिए जाएंगे । संस्था का प्रयास रहेगा कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे।
 

Suraj Thakur