डिस्ट्रिक्ट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2020 में आरव, राघव, सहजप्रीत, याना ने रखा फाइनल में कदम
punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 08:57 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : लुधियाना डिस्ट्रिक्ट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2020 में आज विभिन्न रोमांचक मैच देखने को मिले। आज आयोजित विभिन्न मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।
बॉक्स
कैडेट गर्ल्स सिंगल
जैसमीन ने रीत को (11-6, 11-4,11-3 से) हराया
यशवी ने भवनीत को (11-6, 11-9, 11-7 से)
---- --
कैडेट बॉयज सिंगल्स (सेमीफाइनल)
आरव दादू ने जपसीरत सिंह को (11-5, 11-7, 11-8 से) हराया
राघव भनोट ने सात्विक जिंदल को (11-8, 11-7, 11-6, 7-11 से) हराया
--- ---
सब जूनियर गर्ल्स (सेमीफाइनल)
सहजप्रीत कौर ने येती को (11-8, 9-11, 11-9, 12-10 से) हराया
याना ने पलक को (11-4, 11-3, 11-7 से) हराया
--- ---
सब जूनियर बॉयज सिंगल्स (क्वार्टर फाइनल)
अग्रिम ने आरुष गोयल को (11-7, 11-8, 7-11, 5-11, 11-6 से) हराया
आरव बत्ता ने कृष को (11-8, 11-6, 11-7 से) हराया
विहान ने तनिष को (11-4, 11-6, 11-8 से) हराया
अमरिंदर ने आर्यन सचदेवा को (11-8, 11-7, 7-11, 11-8 से) हराया