शिक्षा विभाग ने वज़ीफ़ा स्कीमों के लिए ई -पंजाब पोर्टल 5 नवंबर तक फिर से खोला गया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 08:39 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का नेतृत्व के अंतर्गत विद्यार्थी के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत विभिन्न वज़ीफ़ा स्कीम शुरू की गई हैं। विद्यार्थी के कल्याण के सम्बन्ध में स्कूलों द्वारा प्राप्त प्रति –विनतियों को स्वीकार करते हुए करते शिक्षा विभाग द्वारा वज़ीफ़ा स्कीमों के लिए आवेदन करने हेतु ई -पंजाब पोर्टल को दो दिनों 4  नवंबर और 5  नवंबर के लिए दोबारा खोला गया है।
विद्यार्थी के लिए विभिन्न वज़ीफ़ा स्कीमों जैसे 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ते अनुसूचित जाति के विद्यार्थी के लिए प्री- मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम, पहली कक्षा से 10वीं कक्षा तक पढ़ते पिछड़ी जातियों के विद्यार्थी के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम, 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ते अनुसूचित जातियों से सम्बंधित विद्यार्थी के लिए अपग्रेडेशन आफ मेरिट, मेधावी विद्यार्थी के लिए डा.हरगोबिन्द खुराना स्कॉलरशिप स्कीम, जनरल स्कॉलरशिप स्कीम और अन्य वज़ीफ़ा स्कीमों के लिए पोर्टल को 5 नवंबर तक खोला गया है। इन वज़ीफ़ा स्कीमों के लिए स्कूल स्तर पर अप्लाई करन की तारिख 4 और 5 नवंबर कर दी गई है और ज़िला स्तर पर डाटा वेरीफाई कर मुख्य कार्यालय को भेजने की तारिख 4 से 6 नवंबर तक कर दी गई है। विभाग द्वारा जारी पत्र अनुसार इस के उपरांत पोर्टल नहीं खोला जाएगा। यदि निश्चित समय में योग्य विद्यार्थी अप्लाई करन से रह जाते हैं तो इस की ज़िम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी।

Vicky Sharma