ब्लाक दफ्तरों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने की कवायद शुरू, रेशनलाईजेशन के द्वारा भरे जायेंगे रिक्त पद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 08:47 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक कार्यालयों में स्टाफ की कमी के चलते स्कूलों / शिक्षकों के प्रभावित हो रहे काम को देखते हुए और दफ्तरी प्रक्रिया को सुचारू बनाने हेतु, कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए रेशनलाईजेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत समग्रा शिक्षा अभियान पंजाब में अनुबंध आधार पर  काम कर रहे 363 लेखाकार और 374 डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को रेशनलाईज करते हुए खली पदों पर शिफ्ट किया जायेगा। इस संबंद में विभाग द्वारा एक पब्लिक नोटिस जारी क्या है जिसमे कहा गया है कि रंतु समग्रा शिक्षा अभियान के अंतर्गत काम कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर और लेखाकार की  पोस्ट की डिसटीब्यूशन तर्कसंगत नहीं की गई है जिसके चलते बहुत से ब्लॉक्स में असामी के खाली होने के कारण ब्लॉक स्तर का काम प्रभावित हो रहा है। इसलिए इन  आसामियों को तर्कसंगत करने के लिए रेशनलाईजेशन पॉलिसी तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रेशनलाईजेशन पॉलिसी के अंतर्गत सरप्लस तौर पर काम करें कर्मचारियों को जरूरी स्थान पर शिफ्ट करने  के संबंध में विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। उक्त पॉलिसी के अंतर्गत सरप्लस लेखाकार और डाटा एंट्री ऑपरेटर को  मार्च महीने में स्टेशन चुनाव के लिए हेड ऑफिस में बुलाया गया था और  संबंधित कर्मचारियों द्वारा निश्चित तारीख पर हाजिर होते हुए अपनी स्टेशन के चुनाव के संबंध में सहमति दी गई थी। अब विभाग द्वारा संबंधित लेखाकार और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को इस पब्लिक नोटिस के माध्यम से स्टेशन चुनाव के संबंध में कोई एतराज होने पर तो अपना एतराज ईमेल के माध्यम से भेजने के लिए कहा गए हैं। अगर निश्चित तारीख तक कर्मचारी द्वारा अपने एतराज नहीं भेजे जाते तो  तो उसके किसी भी एतराज पर विचार नहीं किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी किए गए ई-मेल पते पर ही प्राप्त किए गए हैं एतराज ही मान्य होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News