संगीत जगत को बड़ा झटका, इस पंजाबी गायिका का हुआ दिहांत
punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 02:13 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): संगीत जगत के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है। लंबी हेक वाली पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी उर्म लगभग 77 वर्ष के करीब थी। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। उन्होंने आज अमृतसर में अपनी आखिरी सांस ली।
यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिेंदर सिंह इस जिले से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
आपको बता दें पंजाबी लोक गायकी में 45 सैकेंड की हेक लगाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है। गुरमीत बावा को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उनके दिहांत से पंजाबी इंडस्ट्री के साथ-साथ आम जनता में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में लोक गायिका गुरमीत कौर बावा को पंजाबी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा न्यूजीलैंड की संसद में सम्मानित किया गया था। गुरमीत बावा को पंजाब भाषा विभाग से शिरोमणि पुरस्कार मिला है। उन्हें भारतीय संगीत और नाटक अकादमी से राष्ट्रपति पुरस्कार और पंजाब कला परिषद से पंजाब गौरव पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here