Big Breaking: Punjab में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निकलना होगा मुश्किल, अभी-अभी आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 05:18 PM (IST)
पंजाब डेस्क : इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। एक बार फिर किसानों ने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। मिली खबर के अनुसार किसान पंजाब भर में 13 अक्तूबर को सड़कें जाम की जाएंगी। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक सड़के जाम की जाएंगी। इसके बाद 14 अक्तूबर को मीटिंग की जाएगी जिसमें अगली रणनीति का ऐलान किया जाएगा।
किसानों ने ये बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पूरे पंजाब में सड़के जाम की जाएगीं। किसान नेता कहना है कि उन्हें मजबूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है जिस कारण आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से साथ देने की अपील की है। किसानों का कहना है कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार उनकी मांगों का हल नहीं कर रही है इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। बताया जा रहा है कि 13 अक्तूबर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक सड़क जाम कर पंजाब में ट्रैफिक ठप्प कर दिया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here