मूसेवाला हत्याकांड : गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई को सताने लगा एनकाऊंटर का डर, दायर की ये पटीशन
punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 06:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लारैंश बिश्नोई जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है, को अब अपने एनकाऊंटर का डर सता रहा है। जी हां, लारैंस ने आज एन.आई.ए. कोर्ट में पेशी दौरान एक पटीशन दी है, जिसमें उसने कहा कि अगर पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी करती है तो उसकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए, अन्यथा उसका एनकाऊंटर हो सकता है। उसने कहा कि मुझे गिरफ्तार करने की कोई जरूरत नहीं है।
बता दें कि गत दिवस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में बिश्नोई ने खुलकर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने लारैंस बिश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने शुरूआती जांच में खुलासा किया है कि लारैंस बिश्नोई ने ही गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम देने की साजिश रची थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस लारैंस बिश्नोई को गिरफ्तार कर पंजाब ला सकती है और उससे काफी गहनता से पूछताछ की जा सकती है।