पन्नू की गीदड़ भबकी के बावजूद कैनेडा में मनाए जा रहे गरबा, गणपति विसर्जन और जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 10:11 PM (IST)

टोरांटो : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू की हिंदुओं को दी गई गीदड़ भबकी के बावजूद कैनेडा में हिंदु अपने फैस्टीवल धूमधाम से मना रहे हैं। कैनेडा के ब्रैम्पटन में ग्रीन गेज पार्क में 22 सितम्बर को कम्युनिटी गरबा का आयोजन किया गया।
इसके बाद 28 सितम्बर को मिल्टन के स्पोर्ट्स सैंटर में गणपति विसर्जन उत्सव मनाया जा रहा है जबकि कैनेडा में टोरांटो के बटर फील्ड पार्क में 30 सितम्बर को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा इस संबंध में जारी किए गए इन्वीटेशन कार्ड में बताया गया है कि इन समारोहों के लिए तमाम सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं। समारोह के लिए भगवान जगन्नाथ और गणपति जी के भक्तों को लगातार निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। व्हाटसअप ग्रुपों में इस संबंध में सैंकड़ों भक्तों ने इन कार्यक्रमों में भाग लेने की हामी भरी है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गुरपतवंत पन्नू ने हिंदुओं को कैनेडा छोड़ने की धमकी दी थी। पन्नू ने कहा था कि उनका देश भारत है और खालिस्तान की खिलाफत करने वाले हिंदुओं को कैनेडा छोड़ देना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद कैनेडा के हिंदु इस धमकी के बावजूद सतर्कता के साथ फैस्टीवल मना रहे हैं।