Breaking: पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कुख्यात गैंगस्टर ने पोस्ट डाल ली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 09:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार आज शनिवार को गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट रॉक एरिया में बंगले पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई हैं।
इस घटना कि जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा ली गई है। इस संबंधी फेसबुक पर एक पोस्ट डाल दावा किया है कि ये फायरिंग उसने करवाई है। पोस्ट में लिखा है कि,''सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोले अब बचाए तम्हें तेरा भाई और ये मैसेज सलमान खान को भी है कि, तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी मदद करेगा, कोई नहीं बचा सकता तुम्हें, सिद्धू मूसेवाला की मौत पर बहुत ज्यादा ओवरएक्टिंग की थी तुमने, तुम्हें सब पता है कि वह कितना अहंकारी व्यक्ति था और किन आपराधिक लोगों के संपर्क में था।''
''जब तक विक्की जब तक मिड्डूखेड़ा जी रहा था, तब तक तू उसके आगे-पीछे घूमता रहा, बाद में तू सिद्धू के लिए और भी दुखी हो गया। तू भी रडार पर आ गया हैं, अब मैं तूम्हें बता दूं, अभी तो मैंने तूझे ट्रेलर दिखाया है, फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। किसी भी देश में भाग जाओ, याद रखो मौत को किसी जगह का वीजा नहीं लेना पड़ता, उसे जहां चाहे वहां आ जाना है।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here