पूर्व PM डा. मनमोहन सिंह पंजाब की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए करेंगे मार्गदर्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 08:11 PM (IST)


एजेंडा आगे ले जाने के लिए मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने बनाए 5 सब ग्रुप  

चंडीगढ़। पंजाब सरकार की कोविड-19 के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मोंटेक सिंह आहलूवालिया के नेतृत्व अधीन विशेषज्ञो ने पांच सब ग्रुप तैयार कर लिए हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधान मंत्री डा.मनमोहन सिंह ने भी राज्य की अर्थव्यवस्था और प्रगति को फिर बहाल करने के लिए अपना मार्गदर्शन देने के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अपील को स्वीकार कर लिया है। मोंटेक सिंह आहलूवालिया के नेतृत्व अधीन विशेषज्ञों के ग्रुप ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के द्वारा कैप्टन के साथ मीटिंग की जिसमें खुलासा किया गया कि मुख्यमंत्री ने माहिरों के ग्रुप के साथ डा. मनमोहन सिंह को राज्य सरकार का नेतृत्व करने के लिए लिखा था और उन्होंने यह अपील मान ली है।

उन्होंने ट्वीट करके भी लिखा, ‘हम पंजाब को कोविड -19 के उपरांत आर्थिक विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हम इस पर दोबारा ध्यान केंद्रित करेंगे।’मुख्यमंत्री ने ग्रुप सदस्यों को इस सहायता करने के लिए आगे आने के लिए धन्यवाद किया। गंभीर विश्व व्यापक स्थिति के मद्देनजऱ उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य के लिए सबसे बढिय़ा चाहता था और इस ग्रुप से अच्छा और कुछ सोचा नहीं जा सकता।’’ मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने वीडियो कांन्फ्रेंस के दौरान बताया कि विशेषज्ञों के ग्रुप जिसमें पहले 20 मैंबर थे और इसमें दो और मैंबर शामिल किये गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप के कामकाज को और सुचारू बनाने के लिए पांच सब-ग्रुप वित्त, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग और सामाजिक सहायता बनाऐ गए हैं। इन ग्रुपों का हर चेयरपरसन एजेंडा आगे ले जाने के लिए वर्करों को लामबंद करेगा।

Suraj Thakur