35 स्पैशल ट्रेनें दौड़ेंगी पटरी पर, इन राज्यों के यात्रियों को होगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 11:14 AM (IST)

जैतो(पराशर): रेल मंत्रालय ने उत्तर रेलवे व अन्य जोनल रेलों के सहयोग से 35 अतिरिक्त स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति दी है। इससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यू.पी., गुजरात व मध्य प्रदेश के यात्रियों को रोजाना फायदा होगा। जो रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं, उनमें ट्रेन संख्या 02325 कोलकाता-नंगल डैम स्पैशल साप्ताहिक 15 अप्रैल से 24 जून तक तथा ट्रेन संख्या 02326 नंगल डैम-कोलकाता स्पैशल 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 02317 कोलकाता-अमृतसर स्पैशल सप्ताह में 2 दिन रविवार व बुधवार को 18 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। 

ट्रेन संख्या 02318 अमृतसर-कोलकाता स्पैशल सप्ताह में 2 दिन मंगलवार व शुक्रवार को 20 अप्रैल से 2 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 03005 अमृतसर-हावड़ा स्पैशल प्रतिदिन 17 अप्रैल से 30 जून तक तथा ट्रेन संख्या 03006 हावड़ा-अमृतसर स्पैशल रोजाना 19 अप्रैल से 25 जून तक चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 01057 सी.एस.टी. मुंबई-अमृतसर स्पैशल रोजाना 20 अप्रैल से अगले आदेश तक व ट्रेन संख्या 01058 अमृतसर-सी.एस.टी. मुंबई स्पैशल 23 अप्रैल से अगले आदेश तक जारी रहेगी। ट्रेन संख्या 02440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पैशल 16 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 1.25 बजे प्रस्थान कर शनिवार को रात्रि 09.40 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। वहीं 02439 नांदेड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पैशल 18 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को नांदेड़ से पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान कर सोमवार को रात्रि 8.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02486-02485 श्रीगंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पैशल सप्ताह में 2 दिन : 02486 श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट स्पैशल 10 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.40 बजे नांदेड़ पहुंचेगी जबकि ट्रेन संख्या 02485 नांदेड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पैशल 12 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार तथा वीरवार को पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 7.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इनके अतिरिक्त 26 अन्य रेलगाड़ियां विभिन्न मार्गों पर भी चलाई जा रही हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News