शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर, इस तारीख से शुरू होगी Amarnath Yatra

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 08:38 AM (IST)

पंजाब डेस्क: शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, वार्षिक अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और पूरे 62 दिनों तक जारी रहेगी। यात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा। अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड के माध्यम से पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू होगा। 

उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बैसाखी के शुभ अवसर पर पवित्र अमरनाथ यात्रा और पंजीकरण की तारीखों की घोषणा की। सिन्हा ने यह घोषणा वीरवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बैठक के बाद आज की। उप-राज्यपाल ने कहा कि जम्मू और कश्मीर प्रशासन सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

सिन्हा ने कहा कि परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन सभी आने वाले भक्तों और सेवा प्रदाताओं को सर्वोत्तम श्रेणी की स्वास्थ्य सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा। तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News