सिख श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! आज खुलेंगे Shri Hemkund Sahib के कपाट

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 07:51 AM (IST)

पंजाब डेस्क: विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल, उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित सिखों के धार्मिक स्थल हेमकुंट साहिब और लोकपाल लक्ष्मण के कपाट शनिवार को खुलेंगे। कपाट खुलने की प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार को गोविंदघाट गुरुद्वारा में हुई अरदास के बाद हुक्मनामा लेकर पंज प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था हेमकुंट साहिब के लिए रवाना हुआ।  घांघरिया में रात्रि विश्राम के बाद जत्था शनिवार को हेमकुंट साहिब पहुंचेगा जहां गुरुद्वारे के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंट साहिब की ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News