देशभर के लाखों सिखों के लिए बड़ी खुशखबरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर के लाखों सिखों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्रालय सिख धर्म के अहम स्थानों को जोडऩे वाली गुरु कृपा ट्रेन जल्द ही चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेलवे विभिन्न हितधारकों से बातचीत कर रहा है, किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने के बाद ट्रेन की शुरूआत कर दी जाएगी। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने भारतीय संस्कृति से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रदॢशत करने के लिए भारत गौरव ट्रेन की शुरूआत की है और इसके तहत रामायण सॢकट पहली ट्रेन थी जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।उन्होंने कहा कि इसी शृंखला में दिव्य काशी और शिरडी साई बाबा ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है।  वैष्णव ने कहा कि सरकार का प्रयास इस संबंध में विभिन्न राज्य सरकारों के साथ टूर आप्रेटर, राज्यों के पर्यटन निगमों और अन्य पक्षों को भी जोडऩा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News