राम रहीम मामलाः डेरा समर्थकों ने मानसा में 3 गाड़ियों को फूंका
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 04:48 PM (IST)

भटिंडाः सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 15 वर्ष पुराने बलात्कार के एक मामले में आज दोषी करार दिया। हिंसा को देखते हुए सरकार ने पंजाब के 4 शहरों बठिंडा, मानसा, पटियाला और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया है।
उपद्रवियों ने मानसा में 3 गाड़ियों को फूंका डाला है। बेकाबू भीड़ ने पंजाब में 3 रेलवे स्टेशनों मानसा, बल्लुआणा, मलोट में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं लहरागागा में मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया गया है।
तलबंडी साबों के गांव जीवन सिंह वाला में सुविधा केंद्र को आग लगा दी। बरनाला में डेरा समर्थकों ने टेलीफोन एक्सचेंज और तहसील दफ्तर को आग के हवाले किया है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।