हरीश रावत के बाद अब इन्हें बनाया जा सकता है पंजाब प्रभारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 03:32 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद के बीच इंचार्ज बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं हालांकि उत्तराखंड में पंजाब के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट डाल अपना पद छोड़ने की आज फिर बात की है। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने अपना पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन हाईकमान ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था। अब फिर से उन्होंने अपना पद छोड़ने की मांग की है। उनके इंचार्ज रहने के दौरान पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच मचे घमासान को वह शांत नहीं कर पाए थे। अब फिर से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिद्धू के बीच अनबन हो गई। इसके बाद हरीश रावत पंजाब नहीं आए। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही उनके पद से हटा दिया जाएगा। जहां तक नया इंचार्ज लगाने का सवाल है उसके लिए मुख्य रूप से हरीश चौधरी का नाम ही सामने आ रहा है क्योंकि उन्हें राहुल गांधी की टीम का अहम सदस्य माना जाता है। वह पहले आशा कुमारी के साथ सह प्रभारी भी रह चुके हैं और पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब में टिकटें बांटने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। 

अब वैसे चौधरी राजस्थान सरकार में मंत्री हैं लेकिन साथ में उन्हें पंजाब कांग्रेस प्रभारी बनाने की सबसे ज्यादा संभावना है जिसके संकेत पिछली विधायक दल की बैठक बुलाने के दौरान उन्हें ओवजरवर लगाने से मिल गए थे। उन्होंने पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने से लेकर नए मंत्रिमंडल के गठन के मामले में हाईकमान व प्रदेश नेतृत्व के बीच कड़ी का काम किया था और नवजोत सिद्धू व चरणजीत चन्नी के बीच मीटिंग करवाने के लिए भी उनकी ही ड्यूटी लगाई गई थी। इससे उनके अगले इंचार्ज बनने की चर्चा और भी मजबूत हो गई है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal