राजस्थान के प्रथम फूड पार्क का हरसिमरत कौर ने किया लोकार्पण

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 09:34 AM (IST)

अजमेर  (वार्ता): राजस्थान में अजमेर जिले की किशनगढ़ तहसील में 85 एकड़ जमीन पर 130 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले ग्रीनटैक मेगा फूड पार्क का केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज लोकार्पण किया। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए क्रांतिकारी दिवस है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यहां की जनता को राजस्थान दिवस के मौके पर दिया गया बहुत बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि इस पार्क के आरंभ हो जाने से खाद्यान्न को खराब होने से बचाया जा सकेगा, साथ ही फूड प्रोसैसिंग के जरिए इन्हें सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि फूड पार्क के लिए 5 हजार करोड़ का निवेश संभव होगा। वहीं 500 करोड़ रुपए के टर्नओवर के साथ- साथ करीब 15 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके आरंभ होने से 25 हजार किसान भी लाभांवित हो सकेंगे। 

Punjab Kesari