Haryana Nuh Violence: सामने आया पंजाब Connection! जांच में हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 10:26 AM (IST)

पंजाब डेस्कः हरियाणा के नूंह हिंसा में पंजाब का कनैक्शन सामने आया है। दरअसल,  हरियाणा पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि हिंसा में पंजाब नंबर की कार शामिल थी, जो एक सुमदाय के लोगों को लीड कर रही थी। कार (PB 31 W) मानसा जिले की रजिसटर्ड बताई जा रही है। फिलहाल हरियाणा और पंजाब पुलिस दोनों इस पूरे मामले में गहराई से जांच की जा रही है कि आखिर यह कार कैसे वहां पहुंची।

क्या है मामला
बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को नहल्द शिव मंदिर से ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल ने बताया कि जांच के लिए एस.आई.टी. गठित की गई है। कानून व्यवस्था बनाने को लेकर केन्द्र से हरियाणा को अर्धसैनिक बलों की 20 कम्पनियां दी गई हैं। नूंह में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दी गई है।

उन्होंने बताया कि गुडग़ांव व नूंह में हिंसा दौरान अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में कुल 41 केस दर्ज कर 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में इंटरनेट पर 5 अगस्त तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News