Income tax ने की Raid, आय से अधिक 450 करोड़ का खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 10:08 AM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया कि आयकर विभाग ने कोलकाता में होटल, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, फाइनेंसिंग और फलों के थोक व्यापार में लगे लोगों और संस्थाओं पर 13 जनवरी को रेड की थी, जिसमें आय से अधिक 450 करोड़ रुपए का खुलासा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार अज्ञात नकदी की बिक्री के घटिया दस्तावेजों और फर्जी खर्चों के दावे का खुलासा हुआ है। तलाशी के दौरान, ऐसे दस्तावेज भी पाए गए हैं, जो गैर-कानूनी कंपनियों के शेयरों की बिक्री का खुलासा करते हैं। जांच और जब्ती के दौरान बेहिसाब धन के राउंड ट्रिपिंग का भी पता लगा है। पेनी स्टॉक की बिक्री पर बेहूदा नुकसान की बुकिंग, बेहिसाब कैश लोन को आगे बढ़ाने और कमीशन, ब्रोकरेज व ब्याज की कमाई का भी पता चला है। कुल मिलाकर आय से अधिक 450 करोड़ रुपए का खुलासा हुआ है। इसके अलावा 105 करोड़ रुपए का भी पता चला, जिसकी तलाशी की कार्रवाई के दौरान 1.50 करोड़ रुप‌ए की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। बयान के अनुसार आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News