इंडिगो शुरू करेगी दिल्ली व मुंबई से अमृतसर के लिए उड़ान, देने होंगे इतने रुपए
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 02:13 AM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अगले महीने से दिल्ली और मुंबई से अमृतसर के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। अमृतसर में कंपनी पहली बार अपनी सेवा शुरू कर रही है। एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि घरेलू मार्गों पर छोटे शहरों के लिए सेवा विस्तार की उसकी योजना के तहत अमृतसर उसका 44वां गंतव्य होगा।
अमृतसर-दिल्ली और अमृतसर-मुंबई मार्गों पर 16 मार्च से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। दोनों उड़ानें दैनिक होंगी। दिल्ली-अमृतसर मार्ग पर आमंत्रण किराया 1,450 रुपए तथा मुंबई-अमृतसर मार्ग पर 3,199 रुपए रखा गया है। इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा, पंजाब के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में अमृतसर में दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। हमें इस शहर को अपने नेटवर्क में शामिल करने की खुशी है।