निरंकारी भवन धमाका: अमृतसर में इंटेलिजेंस एजैंसियां फिर से फेल!

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 02:08 PM (IST)

अमृतसर (वैब डैस्क): राजासांसी में रविवार को निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमले ने एक बार फिर इंटेलिजेंस एजैंसियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। बार्डर के नजदीक होने के कारण बेहद संवेदनशील माने जाते अमृतसर में सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि केंद्र की एजैंसियां भी सक्रिय रहती हैं। बावजूद इस के इंटेलिजेंस एजैंसियां यह पता लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है कि आतंकियों की तरफ से ऐसी किसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। 

जालंधर की तर्ज पर हुआ हमला
राजासांसी के गांव अदलीवाला में स्थित निरंकारी मंडल पर की गई वारदात को जालंधर के मकसूदां थाने की तर्ज पर अंजाम दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 14 सितम्बर को जालंधर के थाना मकसूदां में भी आतंकियों की तरफ से इसी तरफ ग्रेनेड हमला किया गया था। थाने में आतंकियों की तरफ से 3 बम फैंके गए थे। इसमें थाना प्रमुख सहित कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे। इस बम धमाके के तार आतंकी जाकिर मूसां के साथ जुड़े थे। 

अमृतसर में देखा गया आतंकी जाकिर मूसा !
आतंकवादी जाकिर मूसा को पंजाब में देखे जाने की खबर सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया था। सीमावर्ती  इलाके के कई थानों में जाकिर मूसा के पोस्टर भी लगाए गए थे। 
  

swetha