जम्मू से पंजाब में करीब एक दर्जन आतंकी दाखिल होने का अंदेशा, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 10:27 AM (IST)

जालंधर। भारत-पाक बॉर्डर पर जम्मू-कश्मीर से पंजाब में करीब 10 से 12 आतंकी दाखिल होने अंदेशा है। जिसके चलते जम्मू के साथ लगती सीमा पर पंजाब पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान ऐसा करके सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है।  

इनपुट्स के मुताबिक कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के करीब तीन लॉंचिंग पैड्स पर संदिग्ध लोगों की मूवमैंट देखी गई है। इन तीन जगहों से करीब दस लोगों को भारत की सीमा में प्रवेश करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। खुफिया  एजेंसियां इन लॉंचिंग पैड्स पर नजर बनाए हुए है। सुखमल लॉंचिंग पैड पर 5 से 6 और अभ्याल पर तीन से चार आतंकियों के मूवमैंट की सूचना है। इन आतंकियों के जम्मू में प्रवेश करने के बाद पंजाब में दाखिल होने की योजना है। एजेंसियों के इनपुट के बाद पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एतिहात के तौर पर सर्च अभियान तेज कर दिया। राज्य की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की मुस्तैदी से चौकिंग की जा रही है।      

Suraj Thakur