सिख्स फॉर जस्टिस की मुहिम पर इंटैलीजैंस ब्यूरो व NIA ने पंजाब को किया अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्ली (अनस): प्रतिबंधित अलगाववादी समूह सिख्स फॉर जस्टिस (एस.एफ.जे.) विभिन्न माध्यमों से भारत विरोधी अपने एजैंडे का समर्थन करने के लिए लोगों को लुभाने की लगातार कोशिश कर रहा है।

समूह ने अब 31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले छात्रों को आईफोन-12 देने की पेशकश की है। वीडियो संदेश में पंजाब के छात्रों से 31 अक्तूबर को अकाल तख्त साहिब में शहीद बेगम सिंह के सम्मान में शहीदी समागम अरदास में भाग लेने का आग्रह किया गया है। केंद्रीय एजैंसियों ने पंजाब को अलर्ट किया है कि उन्हें इनपुट मिले हैं कि एस.एफ.जे. ने रा’य में छात्रों से 31 अक्तूबर को स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में खालिस्तान का झंडा फहराने का आह्वान किया है। समूह के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने एक वीडियो संदेश में पंजाब के छात्रों को आईफोन 12 मिनी की पेशकश की है। इंटैलीजैंस ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) को प्रतिबंधित समूह के इस कदम के बारे में जानकारी मिली है।

Vatika