भगौड़े Amritpal को Pakistan ले जाने की फिराक में ISI, नीटा ने लगाई गुहार
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 07:18 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): एक ओर पंजाब में पुलिस ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखी भगौड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की जी-तोड़ कोशिश में लगी है तथा इस संबंध में केंद्रीय एजैंसियों की मदद भी ली जा रही है तो दूसरी ओर पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थक विशेष रूप से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का मुखी रणजीत सिंह नीटा इस समय अमृतपाल सिंह की पल-पल की खबर रख रहा है।
उसने आई.एस.आई. अधिकारियों से मुलाकात कर अमृतपाल सिंह को किसी भी तरह पाकिस्तान लाने का आग्रह किया। आई.एस.आई. अधिकारियों ने नीटा से कहा कि वे पहले ही अमृतपाल से संबंधित हर बात पर नजर रखे हुए हैं।भारतीय गुप्तचर एजैंसियों सहित पंजाब पुलिस यह कहती आ रही है कि अमृतपाल सिंह लंबे समय से पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. के संपर्क में था तथा उसके इशारे तथा सहयोग से ही पंजाब में काम कर रहा था। भारतीय गुप्तचर एजैंसियों को भी संदेह है कि अमृतपाल सिंह के विरुद्ध जिस तरह एन.एस.ए. में केस दर्ज हो गया है तथा उसे भगौड़ा घोषित किया गया है, वह किसी भी तरह पाकिस्तान भागने की कोशिश करेगा क्योंकि उसके लिए इस समय पाकिस्तान ही सबसे सुरक्षित शरणस्थल होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव