कैप्टन का इमरान को करारा जवाब- 'पहले मसूद अजहर को पकड़ो फिर करो बात'

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 04:33 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह सबूत मांगने की बात कर रहे है मगर 26/11 हमले के दिए सबूतों का क्या किया?


ISI की मदद से जैश प्रमुख करवा रहा हमले: कैप्टन 
कैप्टन ने ट्विट करते हुए कहा कि ISI की मदद से जैश प्रमुख मसूद अजहर हमले करवा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इमरान खान मसूद अजहर को पकड़े अगर वह नहीं कर पाता तो हम पकड़ कर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलवामा में हमला करने वाला मसूद अजहर ISI की मदद से बहावलपुर में बैठा है। कैप्टन ने कहा कि यह समय बातों का नहीं काम करने का है। 

जंग हुई तो देंगे करारा जवाब: इमरान
आज एक प्रैस कांफैंस में इस मुद्दे पर भड़ास निकालते इमरान खान कहा कि भारत बिना सबूत पाक पर इल्जाम लगा रहा है । उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाक पर इल्जाम लगाने बंद न किए तो वे जंग के लिए भी तैयार हैं।पुलवामा हमले के बाद पाक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए की जा रही मांग पर खान ने कहा जंग शुरू करना आसान है लेकिन इसे खत्म करना मुश्किल है ।इमरान ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करने के बारे में सोच रहा है तो हम निश्चित रूप से इसका जवाब देंगे। कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा।उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलवामा हमले पर भारत के पास सबूत है या खुफिया जानकारी है तो  मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे। 

पुलवामा हमले में हुए 44 जवान शहीद
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों के 44 जवान शहीद हो गए थे।ये हमला पाक के आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था।  भारत ने आंतकवाद के मुद्दे पर पाक पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जिससे वह इतना बौखला गया है कि एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) की शरण में पहुंच गया है। 

Vatika