एनएसपीएस के जोबनप्रीत ने एलएसएससी गायन प्रतियोगिता में लहराया परचम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 08:08 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : गिल पार्क स्थित ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल के नवोदित गायक और 10वीं कक्षा के छात्र जोबनप्रीत सिंह ने लुधियाना सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स (एलएसएससी) प्रतियोगिता  -2020 में सोलो सॉंग (अर्ध शास्त्रीय) में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए अपने साथ साथ स्कूल का नाम भी रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 22 छात्रों ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रदर्शन के लिए 2 से 4 मिनट का समय दिया गया था। जोबनप्रीत सिंह ने कैलाश खेर के गाने ‘सइयां’ को गाया और दूसरा स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रिंसिपल हरमीत कौर वडैच ने इस शानदार सफलता के लिए संगीत विभाग और विजेता छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Related News