सिद्धू का विपक्ष को जवाब,कपिल का शो मेरा व्‍यवसाय-बेवजह विवाद पैदा न करें

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 03:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में अश्लील गीत गाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं इसके लिए एक आयोग के गठन का भी ऐलान किया गया है। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने  पंजाबी सभ्याचार आयोग के गठन के लिए आयोजित बैठक दौरान इसकी घोषणा की। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अब अश्लील गानों पर लगाम लगाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने पंजाब सभ्याचार आयोग गठित किया है। यह आयोग अश्लील गीत गाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। कार्रवाई के तहत पहले नोटिस भेजकर समझाया जाएगा। अगर फिर भी अश्लील गाने गाए जाते हैं तो एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  इस दौरान सिद्धू ने कहा कि  अश्लील और लचर गायिकी पर नकेल कसने के लिए यह कमीशन बनाना जरूरी था।

 

वहीं सिद्धू ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा  शो 'फैमिली टाईम विद कपिल' को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह इस शो से जुड़े रहेंगे। विपक्ष द्वारा शो को लेकर उठाए जा रहे सवालों को लेकर सिद्धू ने कहा यह मेरा व्‍यवसाय है और इस पर बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है। कपिल शर्मा के शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल' के पहले एपीसोड को आशा के अनुरूप कामयाबी नहीं मिलने के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि टीआरपी कभी एक हफ्ते से नहीं मापी जाती, कम से कम दो हफ्तों के बाद ही टीआरपी घोषित होती है। शो जरूर कामयाब होगा। टीआरपी की कोई चिंता नहीं है। शो शुरू हो गया है तो टीआरपी भी आ जाएगी।


 

Punjab Kesari