पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरीडोर भूमि अदला-बदली के प्रस्ताव को ठुकराया

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 08:38 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान पंजाब असैम्बली द्वारा करतारपुर कॉरीडोर के लिए भारत से भूमि के टुकड़े की इस्लामाबाद से अदला-बदली की मांग वाले प्रस्ताव को आज पाकिस्तानी सरकार ने ठुकरा दिया।
PunjabKesari
पाकिस्तानी विदेशी मामलों के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि करतारपुर के संबंध में किसी प्रकार की भूमि की भारत से अदला-बदली करने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। करतारपुर कॉरीडोर तो सिख अल्पसंख्यक समुदाय को वीजा-फ्री कॉरीडोर उपलब्ध करवाने के लिए उनके निवेदन प्रति बढ़ाया गया एक दोस्ताना कदम था ताकि वह गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए पाकिस्तान आ सके।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पंजाब असैम्बली ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव को पास करते हुए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए भारत से जमीन की अदला-बदली की योजना बनाई थी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से रावी के तट पर स्थापित करतारपुर साहिब की भूमि के एवज में 11,000 एकड़ जमीन की अदला-बदली का प्रस्ताव पेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News