कभी भी हो सकती है किसान नेता डल्लेवाल की मौ+त! डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 10:48 AM (IST)

संगरूर: खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सवैमान ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले लंबे समय से अनशन पर बैठे हुए हैं और तब से 15 विशेष डॉक्टरों का पैनल लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहा है।

डॉ. स्वेमैन ने कहा कि हमारी जांच के मुताबिक, जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत काफी खतरे में है। कभी भी उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है।  कभी भी उनके शरीर के अंग फेल हो सकते है और उनकी मौत हो सकती है। इसीलिए हम बार-बार कह रहे हैं कि हम उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और जगजीत सिंह डल्लेवाल से भी अपील करते हैं कि वह अपना आमरण अनशन तोड़ दें, लेकिन उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी बात मान लेगी तो वह आमरण अनशन तोड़ देंगे।  डॉ. स्वेमान ने बताया कि जब भी डल्लेवाल उठते हैं तो उन्हें चक्कर आने लगता है। ये सभी बातें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि उनकी सेहत बेहद खराब है।  उनकी जांच कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल के अंदरूनी अंग खराब हो रहे हैं और इस क्षति की भरपाई नहीं हो सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News