26 तारीख को दिल्ली में दाखिल होंगे लाखों ''ट्रैक्टर''

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली/माछीवाड़ा साहिब(टक्कर): किसान सांझा मोर्चा की ओर से आज कृषि कानून रद्द करवाने के लिए सिंघू बार्डर से विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला गया, जिसमें पंजाब के इलावा यू.पी., हरियाणा से हजारों किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर आ गए।

PunjabKesari, Lakhs of 'tractors' to be entered in Delhi on 26th

सिंघू बार्डर से ट्रैक्टर मार्च पर रवाना होते समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के नेता हरिन्दर सिंह ने कहा कि आज का ट्रैक्टर मार्च तो एक रिहर्सल है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कल 8 जनवरी को किसानों की मांगें न मानी तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाखों ही किसान दिल्ली में अपने ट्रैक्टर लेकर दाखिल हो जाएंगे।

भारतीय किसान यूनियन के नेता लक्खोवाल ने कहा कि सिंघू बार्डर पर धरना दे रहे हजारों ही किसान आज यहां से टिकरी बार्डर की ओर कूच करेंगे और गाजीपुर धरने पर बैठे किसान पलवल की ओर जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज भी वह केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह किसानों की मांगें मान कर काले कानून रद्द कर दे नहीं तो 26 जनवरी वाला ट्रैक्टर मार्च इतना विशाल होगा कि लाखों ट्रैक्टर दिल्ली में दाखिल हो जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News