मुंडिया कला सरकारी स्कूल में लायंस क्लब द्वारा जिम का उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 10:38 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मुंडिया कला में आज लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजीएफ लायंस पीआर जैरथ, जिला सचिव लायंस संजीव सूद, डीसीएस प्रोजेक्ट लायंस जीएस कालरा, जोनल चेयरपर्सन लायंस एडवोकेट डीआर रामपाल द्वारा किया गया। लायंस क्लब लुधियाना रॉयल द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए। शरीरक शिक्षा लेक्चरर मनप्रीत सिंह और पीटीई सतिंदर कौर ने बताया कि स्कूल में हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कराटे आदि खेलें करवाई जाती हैं। विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रखने के लिए यह जिम स्कूल में शुरू किया गया है। इस अवसर पर स्कूल के स्कूल के स्टेट और नेशनल स्तर खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल सुशील कुमार ने बताया कि पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला, शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी (स) स्वर्णजीत कौर के नेतृत्व में विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा कविश्री, फिजिकल फिटनेस, गिद्दा आदि के रूप में रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया गया। इस अवसर पर मनदीप कुमार, शुभम शर्मा, कमलेश कुमारी, परमिंदर सिंह पम्मा भी उपस्थित थे। पीआर जैरथ द्वारा स्कूल को जिम के लिए 21 हजार रूपए दिए गए और प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजन गैले द्वारा विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News