PM मोदी पर बयान देकर फिर फंसे सिद्धू, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 08:37 AM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू के भोपाल में दिए गए आपत्तिजनक भाषण के लिए शुक्रवार को फिर से नोटिस जारी किया। आयोग ने सिद्धू द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक तरीके से आरोप लगाने और व्यक्तिगत हमले को देखते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर उसका जवाब देने को कहा है। 

सिद्धू के 29 अप्रैल को दिए गए भाषण की शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने आयोग से की थी। आयोग ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट और भाषण का मूल पाठ मांगा था। आयोग को जब यह सारी जानकारी मिली तो उसने श्री सिद्धू को आज यह नोटिस जारी किया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी श्री सिद्धू को बिहार के कटिहार लोक सभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान आपत्तिजनक बयान देने के लिए चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया था। 

Vatika